निगम को आवंटित धन का पूर्ण उपयोग कर विकास कार्य आगे बढ़ाएं-महापौर
महापौर व नगरायुक्त ने विभागाध्यक्षों को बैठक में दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त शिपू गिरि ने अधिकारियों से कहा है कि शहर के विकास व सौंदर्यीकरण के लिए नगर निगम के संसाधनों का पूर्ण उपयोग करें तथा निगम को आत्म निर्भर बनाने के लिए निगम की आय बढ़ाने के लिए भी सक्रियता से काम करें। कहा कि निगम की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाएं तथा कानूनी विंग भी मजबूत करें ताकि कानूनी स्तर पर पैरवी कमजोर न हो। महापौर ने शहर के विकास के लिए अनेक सुझाव देते हुए कहा कि हम जिस जनता के लिए काम कर रहे हैं उसे हमारे द्वारा किया गया कार्य दिखायी देना चाहिए।
महापौर व नगरायुक्त आज दोपहर निगम के शांकुभरी सभागार में निगम के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। महापौर ने कहा कि सरकार द्वारा जो धन निगम को आवंटित किया गया है उसका पूर्ण उपयोग कर विकास कार्य को आगे बढ़ाएं। उन्होंने ढमोला व पांवधोई की सफाई अपने संसाधनों से कराने का सुझाव देते हुए कहा कि गत वर्ष निगम द्वारा ढमोला की सफाई का परिणाम यह रहा कि ढमोला के आसपास के क्षेत्रों में कहीं भी जलभराव की समस्या पैदा नहीं हुई। ढमोला पर स्थित पुलों तथा शहर में रेलवे के चारों पुलों के विशेष सौंदर्यीकरण पर जोर दिया। उन्होंने रेलवे पुलों पर पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलों पर तार बांधने का भी सुझाव दिया। महापौर डॉ.अजय कुमार ने निगम के सभी 22 मोबाइल शौचालयों पर पेंट कराकर उन पर निगम व सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का सुझाव देते हुए कम से कम सात शौचालयों को पिंक शौचालयों के रुप में रखने को कहा। उन्होंने कंपनी बाग के पोखरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यकतानुसार गमलों और लोगों की सुविधा के लिए बैंच रखवाने व प्रकाश व्यवस्था बेहतर करने का भी सुझाव दिया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कहा कि म्यूटेशन हमारी जिम्मेदारी है। म्यूटेशन के मामले निर्धारित 45 दिन से अधिक पैंंिडंग न रखे। उन्होंने कहा कि ईईएसएल के जाने के बाद बेहतर काम करने वाली कंपनी की तलाश कर उससे अनुबंध करें ताकि शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त तथा बिजली समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। बैठक में अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव व मृत्युंजय, सहायक नगरायुक्त जे पी यादव व बिकास धर दुबे, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता जल वी बी सिंह, सीटीओ संगीता गुप्ता, कर अधीक्षक सुधीर शर्मा व गैराज प्रभारी स्वप्निल जैन आदि मौजूद रहे।-

0 टिप्पणियाँ