Ticker

6/recent/ticker-posts

जनमंच परिसर में निगम ने की छह दुकाने सील

जनमंच परिसर में निगम ने की छह दुकाने सील

छह किरायेदारों पर बकाया था 37 लाख 12 हजार 362 रुपये 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम ने वसूली अभियान में तेजी लाते हुए आज जनमंच परिसर स्थित अपनी ही छह दुकाने सील कर दी। निगम के छह किरायेदारों पर 37 लाख 12 हजार 362 रुपये बकाया था। 

कर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि निगम द्वारा जनमंच परिसर में प्रभुजी की रसोई वाले कैंपस में स्थित छह किरायेदारों की ओर पिछले कई वर्षों का 37 लाख 12 हजार 362 रुपये किराया बकाया चला आ रहा था। किरायेदारों को बकाया जमा कराने के लिए पहले नोटिस और फिर डिमांड नोटिस भी भेजे गए। अंततः किराया जमा न कराने पर किरायेदारों की दुकानों को आज सील कर दिया गया। जिन किरायेदारों की दुकानों को सील किया गया है उनमें दुकान नंबर 11 के किरायेदार अशोक कुमार टोनी पर एक लाख 09 हजार 955 रुपये, दुकान नंबर 12 के किरायेदार राजकुमार पर एक लाख 61 हजार 773 रुपये, दुकान नंबर 16 के किरायेदार सुरेंद्र कुमार पर सात लाख 36 हजार 359 रुपये तथा दुकान नंबर 17 के किरायेदार राजीव कुमार, दुकान नंबर 18 की किरायेदार श्रीमती विभा व दुकान नंबर 21 के किरायेदार नवनीश कुमार मित्तल पर नौ-नौ लाख रुपये से अधिक किराया बकाया चला आ रहा था। दुकान सील करने वाली राजस्व टीम मे ंकर अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के अलावा कर संग्रह कर्ता आशीष, राजस्व निरीक्षक मनीष चौहान आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सहारनपुर पुलिस लाइन में आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण जिम आदेश कक्ष, बारबर  शॉप लोकार्पण