नम आंखों से दी गई ब्रह्मलीन महात्मा सतबीर दास को भूसमाधि
रिपोर्ट एसडी गौतम
गढ़ीपुख्ता-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन रजि. गुरु गद्दी ऊन शुक्रताल के संस्थापक सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के शिष्य महात्मा सतबीर दास को गद्दी ऊन में नम आंखों से भूसमाधि दी गई।
भूसमाधि से पहले गुरूवंदना की गई। गुरु चरणों में अरदास करते हुए आचार्य संत कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह शरीर नश्वर है जो संसार में आया है उसको एक दिन अवश्य जाना है और इंसान के कर्म ही व्यक्ति को महान बनाते है। महात्मा सतबीर दास मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे और सबको साथ लेकर चलने वाले नेक इंसान थे। गौरबतल है कि बीते शनिवार 15 नवंबर को ऊन - झिंझाना रोड पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। महात्मा सतबीर दास का जन्म गांव बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर में माता श्रीमती करतारी व पिताश्री छुआरा सिंह के घर पर 02 मार्च 1961 को हुआ था जिन्होंने बाल्यावस्था से ही सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के सानिध्य में आजीवन अविवाहित रहकर मिशन के लिए प्रचार प्रसार किया है जिस कारण वह सतगुरुजी के निर्देशानुसार गुरु गद्दी ऊन में भी सेवारत रहे है और वर्तमान में वह होसंगपुर कस्बा झिंझाना में स्थित सतगुरु रविदास मंदिर पर सेवारत थे।महात्मा ज्ञानदास, महात्मा जगराम दास, महात्मा महीपाल दास, महात्मा कृष्णदास, महात्मा प्रीतमदास, महात्मा मेघराज दास, महात्मा प्रेमदास, महात्मा गुलाबदास, महात्मा विजयदास, महात्मा नत्थादास, महात्मा सोमदास, महात्मा समुद्रदास, महात्मा परमदास, महात्मा बबलू दास, महात्मा महेंद्रदास, महात्मा मिंटूदास, महात्मा नेपालदास, महात्मा धर्मदास, महात्मा दर्शनदास, महात्मा विनयदास, महात्मा राजपाल दास, महात्मा देशराज दास, पत्रकार एसडी गौतम, प्रभुसिंह, धर्मवीर सिंह, सेवाचरण कटारिया, गुरुचरण कटारिया, नगर पंचायत ऊन चेयरमैन प्रदीप चौधरी, सतेन्द्र गौतम एडवोकेट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमित कुमार, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रभात अनुज भारती, मास्टर विपिन कुमार, अक्षय बरवाला, नीरज योगाचार्य, नीटू रविदासिया, नितराम, शौकेंद्र, रणधीर सिंह, विनोद दास, निहालदास, सागर समनदासिया, अर्जुन सूर्यवंशी, रविकुमार, टिंकू, वीरेंद्र कुमार, अनुज रविदासिया, उत्तम रविदासिया, भारत भूषण, सन्नी व पिंकी धारिया समेत हजारों गणमान्य ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई दी।

0 टिप्पणियाँ