23वें विग्रह स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा सम्पन्न
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- श्री श्री 108 स्वामी रामानंद सरस्वती महाराज नकुड़ वाले बाबा जी के 23वें विग्रह स्थापना दिवस पर सरस्वती युवा संगठन ट्रस्ट (रजि.) द्वारा ज्वालानगर स्थित श्री सीताराम मंदिर से पंत विहार सत्संग भवन तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
परम पूज्य सूश्री देवी सुदीक्षा सरस्वती जी के सानिध्य में निकली इस शोभायात्रा में धर्म ध्वज, गणपति जी की सवारी, सिंदूरी हनुमान जी, मीराबाई, संत रविदास व कबीर दास जी की झांकियों ने आकर्षण बढ़ाया। 108 महिलाओं की कलश यात्रा और महिला समाज द्वारा किया गया कीर्तन विशेष आकर्षण रहा। शोभायात्रा का नगर विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा नगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई, महापौर डॉ. अजय सिंह, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व महापौर संजीव वालिया सहित कई सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष राजीव कालिया, सचिव संजीव जसूजा, कोषाध्यक्ष अमृत बजाज ने किया। शिव, नीरज कपूर, अशोक झांब, गुलशन गांधी, सुनील बजाज, सुधीर मिगलानी, महेश तनेजा, सौरभ मदान, मानस कपूर, सोनू नागपाल, दीपक, मोनू मल्होत्रा, सौरभ जसूजा, अमित चांदना, दिनेश खन्ना, इंद्रजीत जसूजा, प्रमोद ठकराल, हरीश खुराना, नरेश बजाज, अशोक मक्कड़, विद्या रत्न, नीरज सेठिया, लविश कालड़ा, प्रवीण वाधवा, अक्षय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ