Ticker

6/recent/ticker-posts

सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी (एलीट ग्रुप–डी) के तहत उत्तर प्रदेश अंडर-19 और चंडीगढ़ अंडर-19 के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी (एलीट ग्रुप–डी) के तहत उत्तर प्रदेश अंडर-19 और चंडीगढ़ अंडर-19 के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी (एलीट ग्रुप–डी) के तहत उत्तर प्रदेश अंडर-19 और चंडीगढ़ अंडर-19 के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चंडीगढ़ टीम को उत्तर प्रदेश की तेज गेंदबाज़ी ने परेशान कर दिया और पूरी टीम महज़ 64 रन पर ऑलआउट हो गई। सहारनपुर के हरफनमौला खिलाड़ी अयान अक़रम ने अपने घातक गेंदबाज़ी स्पेल से चंडीगढ़ के बल्लेबाज़ों को धराशायी कर दिया। उन्होंने लगातार लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाज़ी करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और विपक्षी बल्लेबाज़ों का पूरा क्रम ध्वस्त कर दिया।अयान अक़रम ने गेंदबाज़ी के बाद बल्लेबाज़ी में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने संयम और आक्रामकता का मिश्रण दिखाते हुए 33 रन नॉट आउट की उपयोगी पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। दिन का खेल समाप्त होने तक वह क्रीज पर डटे रहे, जिससे दर्शकों और कोच में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ गई।उत्तर प्रदेश की बल्लेबाज़ी में अनमोल नौसरान ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 165 रन की धुआंधार पारी खेली और टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया। इसके अलावा भव्य शर्मा ने 67 रन और कप्तान भव्य गोयल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी ने 257/3 रन बना लिए, जिससे चंडीगढ़ के सामने 193 रन की मजबूत बढ़त कायम हो गई।उत्तर प्रदेश की ओर से गेंदबाज़ी में अयान अक़रम की शानदार पांच विकेट की वापसी के अलावा अन्य गेंदबाज़ों ने भी योगदान दिया। चंडीगढ़ की टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह दबाव में रही और कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल पाया। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की पकड़ दिन के अंत तक स्पष्ट रूप से मजबूत दिखाई दी।मैच के दौरान ऐल्फा  क्रिकेट एकेडमी के डॉ सैयद फैसल,एसडीसीए चेयरमैन मोहम्मद अकरम, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ़ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालड़ा (पाली कालड़ा), संयुक्त सचिव महेश शर्मा, मीडिया मैनेजर सैयद मशकूर, एसडीसीए सदस्य साजिद उमर, स्पोर्ट्स विंग के भूपेंद्र कच्छल, नरेंद्र, रॉकी, विकेन्द्र, ललित, मुजीब, रोहित, शोएब, लविश राठी, अक्षय, आदिल खान, तनवीर, तनवीर कोच, राकेश, अर्जुन, विक्की, आयुष, तरूण, नईम, फैयाज, साजिद, सत्यम, माज, यासिर, इस्तेखार, रमीज, अमरीश, रवि, रमन, दीपांशु, लतीफ, शेरून, बॉबी, संतोष, बालेश्वर, हिमांशु, आदित्य, सचिन, वंश, तरूण, विवेक, अंकुर, मानव, जावेद, दीपक, प्रीति, विशाल, सुनील, वंशिका, राहिल, फरहान, और जीतेन्द्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मेधावी विद्यार्थियों को बाल दिवस पर  महामहिम राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया