कन्या सुमंगला योजना में गंभीरता से किया जाए सत्यापन का कार्य
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह की रोकथाम जिला टास्क फोर्स, बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला टास्क फोर्स एवं बाल कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा स्वैच्छिक संगठन, राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन फतेहपुर में निवासरत संवासनियों के बारे में जानकारी लेते हुए संवासनियों को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत समुचित व्यवस्था करवाए जाने के निर्देश दिए। संवासनियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीएम स्पॉन्सरशिप योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। कन्या सुमंगला योजना का सत्यापन गंभीरता से करवाया जाए तथा लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना व मिशन शक्ति फेज 5.0 के आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों को कराने हेतु चर्चा की गयी। साथ ही जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा योजनाओं से संबंधित ग्राम व ब्लॉक स्तर पर न किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जे0जे0बी0 बोर्ड के सदस्यगण, जिला बाल कल्याण समिति के जिला स्तरीय समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ