Ticker

6/recent/ticker-posts

FBD के रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान- राहुल सिंह

FBD के रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओ ने किया रक्तदान- राहुल सिंह

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

नानौता-स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने और गर्मी के मौसम में जनपद में रक्त की आपूर्ति बनाए रखने के उद्देश्य से फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आज जनपद के चानन दास पंजाबी धर्मशाला, नानौता में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर में कुल 101 रक्तदाताओ, महिला एव पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तकरीबन 120 रक्तदाता स्वास्थ्य जाँच में अयोग्य पाए गए, जोकि रक्तदान करने से वंचित रहे।यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे लोगों का उत्साह देखने लायक़ है कि क्षेत्र का हर वर्ग रक्तदान जीवनदान जैसी समाज सेवा के लिए समर्पित है।ट्रस्ट के संरक्षक अश्वनी कुमार मित्तल ने बताया कि हमारा मिशन सहारनपुर को “100% स्वैच्छिक रक्तदान वाला जनपद” बनाना है। आज का शिविर इस दिशा में एक मजबूत कदम है। शिविर संयोजक मोहित राणा, सुबोध चौहान एवं राहुल सिंह ने बताया कि रक्तदान करने से न तो शरीर कमजोर होता है, न ही कोई नुकसान होता है। यह एक पुण्य का काम है। एफ.बी.डी. समाज को रक्तदान करने के लिए एक दशक से रक्तदान जागरूकता अभियान चला रही है। रक्तदान वह महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं। यह रक्त केवल मनुष्य के शरीर से मिल सकता है, फैक्ट्री से नहीं।अखिलेश चौधरी, संदीप राणा, राजीव शर्मा, अभयराज पंवार, आमिर रजा, राहिब हुसैन,डॉ विक्रम, मोहित कुमार, रजित सम्राट, रिंकू गोयल, कर्नल सैनी, भारत रक्तदान शिविर में  आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए सहारनपुर से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन,विधायक राजीव गुम्बर की पहल पर नॉर्दर्न रेलवे का फैसला