Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रमुख सचिव श्री अमित गुप्ता(स्टाम्प एवम रजिस्ट्रेशन विभाग) की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक

प्रमुख सचिव श्री अमित गुप्ता(स्टाम्प एवम रजिस्ट्रेशन विभाग) की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक

सब रजिस्ट्रार कार्यालय का किया निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्रमुख सचिव श्री अमित गुप्ता(स्टाम्प एवम रजिस्ट्रेशन विभाग) की अध्यक्षता में एक विभागीय मीटिंग कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में आयोजित की गई। 

मीटिंग में प्रमुखता राजस्व लक्ष्य की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव द्वारा स्टाम्प वाद निस्तारण एवं कार्यलयों में संरक्षित बैनामों के स्कैनिंग एवम डिजिटाइजेशन के कार्य की स्थिति पर भी चर्चा हुई।मीटिंग में प्रमुख सचिव द्वारा नकुड़ के सब रजिस्ट्रार ऑफिस के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से कराने का निर्देश दिए गए।साथ ही उनके द्वारा जिलाधिकारी को सहारनपुर के सदर सब रजिस्ट्रार कार्यालय कि लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। प्रमुख सचिव श्री अमित गुप्ता द्वारा तहसील कार्यालय में रामपुर मनिहारान में सब रजिस्ट्रार कार्यालय हेतु प्रमुख सचिव के निर्देश पर 750 वर्ग मीटर भूमि जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उप जिलाधिकारी को जमीन आवंटित करते हुए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध करवाने को कहा।मीटिंग के उपरांत प्रमुख सचिव द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सब रजिस्ट्रार 2 एवं 3 के कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया।इस अवसर पर श्री अखिलेश दुबे उप महानिरीक्षक निबंधन सहारनपुर मंडल सहारनपुर, श्री सलिल कुमार पटेल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, श्री बृजेश सिंह चौधरी सहायक महा निरीक्षक निबंध न सहारनपुर श्री रविंद्र मेहता सहायक महानिरीक्षक निबंधन निबंधन शामली, श्रीनिवास उपनिबंधक सदर मुजफ्फरनगर, श्री करूणेश वर्मा उप निबंधक सदर प्रथम, श्री रोहित कुमार उपनिबंधक सदर तृतीय, श्री विवेक कुमार उपनिबंधक सदर द्वितीय उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए सहारनपुर से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन,विधायक राजीव गुम्बर की पहल पर नॉर्दर्न रेलवे का फैसला