Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता का सहारनपुर मे हुआ आगाज

राज्य स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता का सहारनपुर मे हुआ आगाज

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता का सहारनपुर मे आगाज हो गया। प्रतियोगिता मे कई जिलो से खिलाडी प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। 

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया की योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश राज्य मिनी अंडर-11 बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन  डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे किया गया। स्वर्गीय पुरण चंद गुप्ता जी की स्मृति में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला ओलंपिक संघ सहारनपुर के अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता मे विशिष्ट अतिथि सुगंध गुप्ता, रेखा गुप्ता, सुमित चौधरी, रिकी चौधरी, क्रीडाधिकारी राहुल चोपड़ा, जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता अतिथि के रूप मे शामिल रहे। प्रतियोगिता मे निशु राणा, आचार्य भीम, मनीष कुमार, साक्षी गोयल, विवेक सोम, लाल धर्मेंद्र प्रताप, अंश हाडा, जॉर्ज ज्वेल, शेखर प्रताप सिंह, आयोजन सचिव अंशुल कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला बैडमिंटन संघ सहारनपुर के अध्यक्ष पुण्य गर्ग ने उपस्थित लोगो का धन्यवाद दिया। 
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया की प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित हुए मैच में सहारनपुर के अर्नब धरिया ने मुरादाबाद के विहान सिंह को 30-17, सहारनपुर के गुनाह बिंद्रा ने आगरा के अनीश खंडेलवाल को 30-13, सहारनपुर के नियम गिरधर ने देवरिया के तेजस मौर्य को 30-07, सहारनपुर के युवंश केवाल ने गाजियाबाद के सक्षम चौधरी को 30-13, सहारनपुर के उत्कर्ष सिंह ने मेरठ के आरव निर्माण को 30-17, मथुरा के अद्वित रावत ने सहारनपुर के कनव बिंद्रा को 30-04, गाजियाबाद के अगस्त्य शर्मा ने फिरोजाबाद के नितेश कुशवाहा को 30-21, प्रयागराज के प्रणव द्विवेदी ने कानपुर के धनुष रेडी को 30-24, गाजियाबाद के ऋतिक त्यागी ने गोरखपुर के अर्पित सिंह को 30-26,  मथुरा के गगन शर्मा ने बरेली के रियांश सिंह को 30-13, गाजीपुर के विधायक सिंह ने मेरठ के परम चौधरी को 30-11 व बालिका वर्ग के मैच में अलीगढ़ की मेघा सिंह ने झांसी की हरगुन साहू को 30-12, आगरा की पाखी श्रीवास्तव ने कानपुर की अस्मिता सिंह को 30-12, बरेली की अन्य सिंह ने प्रयागराज की श्रद्धा यादव को 30-10, चित्रकूट की ऋतंभरा ने कानपुर की आतिशी विश्वकर्मा को 30-14 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। सचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया की मैच देर रात 9 बजे तक खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडल मे रेफरी की भूमिका मे गोरखपुर के अजय सिंह, मैच कंट्रोलर उन्नाव के मयंक कुमार, अंपायर उन्नाव के अभिषेक कुमार, महाराजगंज के राहुल घोष, संत कबीर नगर के अभिषेक पटेल, हापुड़ के उत्सव शर्मा, अलीगढ़ से वंदना सूर्यवंशी, उन्नाव से अंजलि पटेल शामिल रहे। प्रतियोगिता का संचालन जिला बैडमिंटन संघ सहारनपुर के सचिव डॉक्टर संदीप गुप्ता के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए सहारनपुर से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन,विधायक राजीव गुम्बर की पहल पर नॉर्दर्न रेलवे का फैसला