Ticker

6/recent/ticker-posts

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय ताईक्वांडो बालक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय ताईक्वांडो बालक प्रतियोगिता का होगा आयोजन

 रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय, सहारनपुर द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय ताईक्वांडो बालक (जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन 10-11-2025 को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहानपुर में होगा। 

क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि जिला स्तरीय ताईक्वांडो बालक प्रतियोगिता में विजेता (रू0 700 प्रथम पुरस्कार, रू0 600 द्वितीय पुरस्कार एवं रू0 500 तृतीय पुरस्कार प्रति भारवर्ग की धनराशि स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के बैंक खाते में हस्तानान्तरित की जायेगी। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपनी एन्ट्री आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की पठनीय छायाप्रति के साथ दिनांक 09-11-2025 की सायं तक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैंक खाता खिलाड़ी का स्वयं का होना चाहिए। जिला स्तरीय ताईक्वांडो बालक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों की एन्ट्री निःशुल्क है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए सहारनपुर से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन,विधायक राजीव गुम्बर की पहल पर नॉर्दर्न रेलवे का फैसला