कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए सहारनपुर से हरिद्वार तक चलेगी स्पेशल ट्रेन,विधायक राजीव गुम्बर की पहल पर नॉर्दर्न रेलवे का फैसला
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने सहारनपुर से हरिद्वार के बीच अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह निर्णय विधायक राजीव गुम्बर की पहल पर लिया गया है
विधायक गुम्बर ने नॉर्दर्न रेलवे के जीएम से मांग की थी कि कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में गंगा स्नान हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु सहारनपुर व आसपास के क्षेत्रों से प्रस्थान करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जानी चाहिए। रेलवे ने इस मांग को स्वीकार करते हुए ट्रेन संख्या 64023 दिल्ली-सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस को 5 नवंबर को हरिद्वार तक विस्तार देने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सुबह 11:05 बजे सहारनपुर से रवाना होकर रुड़की, ज्वालापुर होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।विधायक राजीव गुम्बर ने इस निर्णय पर नॉर्दर्न रेलवे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि “रेलवे प्रशासन ने जनभावनाओं का सम्मान किया है, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा अब अधिक सुगम और सुविधाजनक होगी।” कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर क्षेत्र में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। इस विशेष ट्रेन से यात्रियों को भारी भीड़ में भी आरामदायक और समयबद्ध यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
0 टिप्पणियाँ