Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के अवसर पर पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप से निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के अवसर पर  पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप  से निकाला गया भव्य नगर कीर्तन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के अवसर पर पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप से एक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया

नगर कीर्तन का शुभारंभ पंजाबी गुरुद्वारा नुमाइश कैंप से पांच प्यारों व गुरु ग्रंथ साहिब जी की अगुवाई में निकाला गया नगर कीर्तन भारत माता चौक,गोपाल नगर,गौशाला,नुमाइश कैंप और मोहल्ले के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस गुरुद्वारा में संपन्न हुआ नगर कीर्तन में सबसे आगे जीप पर नगाड़ा बज रहा था जो नगर कीर्तन के आगमन का संदेश दे रहा था ' जगह जगह लोगों ने नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया उसके बाद घोड़े पर सवार निंगह सिंह ,फौजी बैंड ढोल दल छोटे बच्चे पांच निशान साहिब और पांच प्यारों की अगुवाई में सजी पालकी में गुरु ग्रंथ साहिब महाराज विराजमान थे नगर कीर्तन में मुख्य रूप से सरदार तेजिंदर सिंह,सरदार साहब सिंह,सरदार शेर सिंह,जोली बॉटल,सरदार दविंदर सिंह,सरदार हरजीत सिंह,सरदार कैनाल सिंह,सरदार अमरजीत सिंह,सरदार रणजीत सिंह,भोला सिंह,चरणजीत सिंह,सरदार प्रीतम सिंह,सरदार परमजीत सिंह,सरदार तेजपाल सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंबेहटा ईकाई डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम।