Ticker

6/recent/ticker-posts

क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली गंगोह में प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा,बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड बजरी वाहन किए जब्त

क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली गंगोह में प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा,बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड बजरी वाहन किए जब्त

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-तहसील क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली गंगोह में प्रशासन ने अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा चला। जहां बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड बजरी वाहन जब्त किए गए।

बीती रात नकुड़ तहसील क्षेत्रान्तर्गत कोतवाली गंगोह के क्षेत्र में प्रशासन ने देर रात  खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड बजरी से भरे कई वाहनों को ज़ब्त किया है। रात के अंधेरे में निकल रहे इन संदिग्ध वाहनों की ज़ब्तगी के बाद खनन नेटवर्क में हलचल तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि खनन माफिया लंबे समय से बेखौफ होकर  धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे हैं। आरोप है कि इस  खेल में पुलिस की भूमिका भी कोई कम नहीं है। लगातार उठ रहे इन सवालों ने सुरक्षा प्रणाली तथा खनन नियंत्रण व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर एसडीएम सुरेन्द्र कुमार के निर्देश पर खनन  परिवहन व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम अवैध खनन पर सतत सघन निगरानी कर रही है। टीम को जहां भी ओवरलोडिंग व अवैध बजरी परिवहन की जानकारी मिल रही है मौके पर वाहनों की जब्तगी व मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों के अनुसार उक्त कार्यवाही गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। अवैध खनन को पर्यावरण व सड़कों के लिए गंभीर खतरा मानते हुए प्रशासन ने अभियान को और तेज कर दिया है। इस बड़ी कार्यवाही के बाद जनपद में सक्रिय खनन नेटवर्कों में भारी बेचैनी फैल गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में आत्मसात करने का दिया संदेश।