Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-ईदगाह रोड पर दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नसरूल्लागढ़ निवासी 38 वर्षीय रविंद्र सैनी बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह ईदगाह रोड के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही एक ई-रिक्शा ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविंद्र गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इलाके में भी इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए ई-रिक्शा चालक की पहचान जुटाने में पुलिस टीम लगी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पवन प्रकाश पूरब को हर्ष एवं उत्साह सहित मनाया