पार्श्वनाथ प्लाजा में की नगर निगम ने चार दुकानें सील
अवकाश के दिन में भी नगर निगम का वसूली अभियान रहा जारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम में बड़े बकायादारों के खिलाफ वसूली अभियान जारी रखते हुए आज सार्वजनिक अवकाश के बावजूद नगरायुक्त के निर्देश पर टैक्स के चार बड़े बकायादारों की दुकानों को सील कर दिया। जबकि सील की कार्रवाई से बचने के लिए 5 बकायादारों ने मौके पर ही टैक्स जमा करा दिया।
नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व टीम कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी के नेतृत्व में कोर्ट रोड स्थित पार्श्वनाथ प्लाजा पहुँची तो टैक्स बकायादारों में हड़कंप मच गया। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि कोर्ट रोड पार्श्वनाथ प्लाजा में बकायेदार नीतिका की ओर बकाया राशि एक लाख चार हजार सात सौ उनत्तीस रुपए, बकायेदार उपजीत सिंह की ओर बकाया राशि सतत्तर हजार छह सौ बावन रुपये, बकायेदार पी.सी. पाल एण्ड सन्स की ओर बकाया राशि चवालीस हजार एक सौ तीन रुपये एवं उनकी दूसरी दुकान पर बकाया राशि एक लाख दो हजार पांच सौ तेरह रुपये जमा न कराने पर चारों दुकानों को सील कर दिया। पांच अन्य बकायादारों ने सील की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही कुल एक लाख सत्ताईस हजार रुपये जमा कराये। इसके अतिरिक्त दो लाख तेरह हजार रुपये कैश काउंटर एवं अन्य वसूली से आज जमा किए गए।कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है। अब प्रतिदिन सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर वसूली व सीलिंग की कार्यवाही करेंगे। कार्रवाई के दौरान कर निरीक्षक सुशील गुप्ता, कर संग्रहक सागर डंग के अलावा प्रवर्तन दल से प्यार सिंह व हेमराज आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ