Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु नानक दरबार साहिब में श्रद्धापूर्वक की गई निशान साहिब सेवा

गुरु नानक दरबार साहिब में श्रद्धापूर्वक की गई निशान साहिब सेवा

रिपोर्टएसडी गौतम

नागल-गुरु परम्परा के महान संत श्री गुरु नानकदेव जी महाराज के पावन प्रकटउत्सव के उत्सव पर श्री गुरुनानक दरबार साहिब में निशान साहिब की सेवा की गई।

संगत को निहाल करते हुए ग्रंथि बाबा गुलजार सिंह चीमा ने कहा कि श्री गुरुनानक दरबार साहिब में सालभर में चार बार निशान साहिब की सेवा होती है जिसमें इसबार भी श्री गुरुनानक देवजी के प्रकट उत्सव की खुशी में निशान साहिब की सेवा की गई है और अखंड पाठ का आरंभ किया गया। उन्होंने कहा कि श्री गुरुनानक देवजी ने ननकाना साहिब (पाकिस्तान) में प्रकट होकर मानव जीवो का उद्धार किया है जिनके विचारो से मानव में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर दिन शुक्रवार को कस्बे में नगर कीर्तन करते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी। निशान साहिब से पूर्व प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह के जयकारे गूंजते रहे। इस दौरान कमेटी प्रधान सरदार कृपाल सिंह, बाबा गुरमीत सिंह, मास्टर देवेंद्र ध्वलहार, कपिल डावर, प्रेमसिंह, हेमंत अरोड़ा, संतोष भव, पुष्पेंद्र सिंह, गगन अरोड़ा, मनमोहन सिंह, मनदीप सिंह, मलकीत सिंह, विक्की ढींगड़ा, संटी सरदार, शिवम, डॉ. अनिल रल्हन, अर्पित डावर, बाबा रकम सिंह, सरबजीत सिंह, गुलशन, बलविंद्र सिंह, अनमोल अरोड़ा, पंकज कुमार, गुरजीत चीमा, हरमन प्रीत कौर, मीनाक्षी अरोड़ा, गुरदीप कौर, मीनू अरोड़ा, परमजीत कौर, ममता अरोड़ा, हेमा, गुरप्रीत कौर, गरिमा समेत आदि अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंबेहटा ईकाई डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम।