साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पवन प्रकाश पूरब को हर्ष एवं उत्साह सहित मनाया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पवन प्रकाश पूरब को हर्ष एवं उत्साह सहित परंपरागत रूप से मनाया गया जिसमे सिख साहेबान सहित समग्र समाज ने शामिल होकर आपसी सदभाव का भी सन्देश दिया।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्त्वावधान मे धार्मिक दीवान सजा कर अमृत वर्षा की गयी और परम आदरणीय श्री गुरु नानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर समूह संगत ने श्री गुरय ग्रन्थ साहिब के सामने शीश झुकाया। इससे पूर्व नगर कीर्तन सहित अखंड पाठ एवं लडिवार दीवान, आसा दीं वार का आयोजन किया गया, सिंह सभा के गुरमत समागम ग्राउंड मे धार्मिक दीवान उपरान्त गुरु के लंगर की भी व्यवस्था की गयी जिसमे गुरु नानक ब्वाज़ के विद्यार्थियो सहित सिख समाज के युवाओ ने भी प्रतिभाग करके व्यवस्था बनाने मे अमूल्य योगदान दिया, इस पुनीत अवसर पर मंडलायुक्त अटल राय, डी एम मनीष बंसल, नगर विधायक राजीव गुबर मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने भी शामिल होकर पवन् पर्व की बड़ाई दीं। पुलिस प्रशासन के भी कई अधिकारी शामिल रहे जबकि थाना क़ुतुबशेर पुलिस ने भी अपने दायित्वों का निर्वहन व्यवस्था बनाने मे दिया। श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजुरी रागी भाई नवनीत सिंह, भाई गुरुदेव सिंह, भाई बेअंत सिंह ने अमृत वर्षा कर समूह संगत को निहाल किया। आयोजन को सफल बनाने मे भाई हरपाल सिंह हेड ग्रंथि, भाई जातीन्द्र सिंह, भाई नरिंदर सिंह, भाई गुरमीत सिंह हुज़ूरी रागी का अनमोल योगदान रहा। रणसिंघा सेवा बेबी की सराहनीय रही। इस अवसर पर भाजपा नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा, एम पी सिंह कालडा, हरेंद्र सिंह चड्डा, सात्विन्द्र सिंघ माकान, आई पी सिंह, मतीशवर चंदना, अमन प्रीत सिंह, बलविंद्र बग्गा सिर्जन बग्गा, अभिजीत सिंह सिख युवाओ के साथ सेवा भाव से सेवा करते दिखे। आयोजन व्यवस्थित एवं भव्य रहा।

0 टिप्पणियाँ