Ticker

6/recent/ticker-posts

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए गाँव गाँव बनाई जाएंगी समाज सुधार समितियाँ-मौलाना मुशर्रफ़ रशीदी

सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए गाँव गाँव बनाई जाएंगी समाज सुधार समितियाँ-मौलाना मुशर्रफ़ रशीदी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-हज़रत मौलाना मुशर्रफ रशीदी ने कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए समाज सुधार समितियां बनाई जाएंगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा।

जमीयत उलेमा ए हिन्द के जिला सहारनपुर समाज सुधार के नवनिर्वाचित जिला संयोजक मौलाना मुशर्रफ रशीदी ने  ईदगाह रोड स्थित जामिया मुहम्मदिया में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए गाँव गाँव समाज सुधार समितियों का गठन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सही रास्ते पर चलने वाली क़ौम ही तरक़्क़ी करती है।तहसील अध्यक्ष मुफ्ती आरिफ मज़ाहिरी ने कहा कि समाज में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण युवा पीढ़ी तबाही और बर्बादी के कगार पर है। शादियों में अनावश्यक फिजूलखर्ची के कारण कई बीमारियां पैदा हो रही हैं और इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है। जिला सहारनपुर के उपाध्यक्ष मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि समाज में गिरावट के कई कारण हैं, उनमें से माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए प्रशिक्षण की कमी है और सही आंदोलन और आंदोलन पर नजर रखने की जरूरत है।इस दौरान  मौलाना मुस्तकीम मौलाना अल्ताफ,शौकीन, सैयद रेहान, मुफ्ती उमैर नाजमी, मौलाना इफ्तिखार, मौलाना आकील, मौलाना आजम इस्तखार, मास्टर अरशद माजरी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अस्मिता (बालिका) लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सहारनपुर मे होगा आयोजन - डॉ. अशोक कुमार गुप्ता