हेमंत अरोड़ा बने जिला क्वानकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व एडवाइजरी मेंबर
अनुशासन, आत्मविश्वास व आत्मरक्षा का साधन है मार्शल आर्ट- रश्मि टेरेंस
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-शहर के पंजाबी बाग स्थित मेरीडेल स्कूल में जिला क्वान की एसोसिएशन की वार्षिक सामान्य बैठक (AGM) पर्यवेक्षक व मंडल प्रभारी सुशील चौधरी की देखरेख में सौहार्दपूर्ण संपन्न हुई। बैठक में आगामी सत्र के लिए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया,
जिसमें रश्मि टेरेंस अध्यक्ष, सुहैल राणा, महेन्द्र सिंह तनेजा संरक्षक एवं राजकुमार राजू, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पद पर हेमंत अरोड़ा, संजना दालक उपाध्यक्ष, संजय शर्मा एवं अरुण मिश्रा सचिव, ऐश्वर्या कौशिक, प्रशांत कुमार ट्रेज़रर, आफरीदा अली टेक्निकल डायरेक्टर तथा राजिक को वेपन्स इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके अलावा एक्जीक्यूटिव मेंबर्स के रूप में पारुल, कशिश, विनायक, अमन एवं अन्या को शामिल किया गया। बैठक में संगठन की आगामी गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा सभी पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के प्रति शुभकामनाएँ दी गईं।एडवाइजरी मेंबर के रूप में तेजस इंटरनेशनल स्कूल नागल के डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा कि यह संगठन युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मरक्षा की भावना जागृत करने का एक उत्कृष्ट माध्यम है। मार्शल आर्ट केवल आत्मरक्षा का साधन नहीं, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा तीनों का संतुलन सिखाने वाली एक प्राचीन विद्या है जो युवा पीढ़ी को सशक्त और संस्कारित बनाती है। आगामी वर्ष में जिले के अधिकतम विद्यालयों और युवाओं तक मार्शल आर्ट को पहुँचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया गया।

0 टिप्पणियाँ