लोकतंत्र की मजबूती के लिए हेल्प सोसायटी ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-नगर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से हेल्प सोसायटी द्वारा एक विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में सैकड़ों लोगों को फार्म वितरित किए गए तथा बीएलओ द्वारा फॉर्म भरने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई गई। संस्था के संस्थापक क़ाज़ी अज़कार व उपाध्यक्ष एडवोकेट राव शाहवेज़ ने बताया कि इस अभियान का मकसद हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल कर लोकतंत्र की बुनियाद को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को फॉर्म भरने में कोई कठिनाई हो तो वह संस्था के किसी भी सदस्य से निःसंकोच सहायता प्राप्त कर सकता है। बीएलओ प्रशांत कौशिक ने बताया कि एस.आई.आर. प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सरल है। आमजन को इसमें किसी भी प्रकार की झिझक या भ्रम नहीं रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हेल्प सोसायटी सामाजिक संगठन का इस जन जागरूकता अभियान में आगे आना निश्चित रूप से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान सभासद आमिर क़ुरैशी, जुनैद असग़र, राव ज़ीशान, आदिल निज़ामी, राव इसरार आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ