Ticker

6/recent/ticker-posts

नकुड़ पुलिस ने मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल मे निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस किया बरामद

नकुड़ पुलिस ने मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल मे निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस किया बरामद

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-थाना नकुड़ पुलिस ने ग्राम सुल्तानपुर निवासी युवक से  देशी तमंचा और जिंदा कारतूस सहित बरामद किया है। आरोपी पर बीते दिनों अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति के घर में घुसकर फायरिंग करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस के अनुसार घटना करीब दस दिन पुरानी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र रामपाल ने तहरीर दी थी कि शिवम पुत्र कुलदीप निवासी सुल्तानपुर तथा अभिषेक पुत्र रोहताश निवासी ग्राम छपार ने देशी तमंचों से वादी के घर में घुसकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की और धमकी दी थी। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी शिवम ने गिरफ्तारी के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। बाद में पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में शिवम ने हथियार छिपाने की बात स्वीकार करते हुए सुल्तानपुर रोड स्थित एक ईख के खेत से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद करवाया। पुलिस ने हथियार को कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है। वहीं, फरार आरोपी अभिषेक की तलाश में दबिश दी जा रही है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अवैध हथियार रखने व फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसे तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नकुड़ पुलिस ने मा0 न्यायालय के आदेशानुसार जेल मे निरूद्ध अभियुक्त को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस किया बरामद