निगम ने शुरु किया ढमोला नदी का सौंदर्यीकरण व सफाई
महापौर व नगरायुक्त ने श्रमदान कर शुरु किया अभियान
ढमोला किनारे सीढ़ियोंनुमा कच्चे घाट बनाकर किया जायेगा वृहद वृक्षारोपण
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- नगर निगम ने आज विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला सफाई व हरियाली अभियान शुरु किया। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने ढमोला किनारे पौधारोपण व श्रमदान कर अभियान की शुरुआत की। ढमोला नदी पर स्थित सभी सात पुलों के किनारे घाट की तर्ज पर अस्थायी कच्ची सीढ़िया बनायी जायेंगी और उन पर वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। दिसम्बर तक अभियान पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दो पोकलेन और दो जेसीबी के साथ नगर निगम द्वारा आज से ही कार्य शुरु कर दिया गया।
महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि निगम अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विश्वकर्मा चौक के निकट ढमोला नदी पर पहुंचे और ढमोला किनारे प्रतिंधित पॉलीथिन व अन्य कचरा चुनते हुए श्रमदान और पौधारोपण किया। अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, जेडएसओ राजीव चौधरी व पार्षद अमित त्यागी और गौरव कपिल ने भी श्रमदान व पौधारोपण में भागेदारी की। नगरायुक्त शिपू गिरि ने महापौर डॉ. अजय कुमार को बताया कि करीब नौ किलोमीटर लंबी ढमोला नदी पर सात पुल बने हैं। इन पुलों के दोनों ओर ढमोला नदी के किनारे करीब सौ-सौ मीटर क्षेत्र में पूर्व में ढमोला नदी से सफाई के दौरान निकाली गयी मिट्टी तथा अब ढमोला की सफाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी से घाट की तर्ज पर अस्थायी कच्ची सीढ़िया बनायी जायेंगी, और उन सीढ़ियों पर वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। नगरायुक्त ने गैराज प्रभारी को बाहर से और अधिक पोकलेन किराये पर लेकर 24 घण्टे लगातार कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यान विभाग को गेंदा व सूरज मुखी का बीज लेकर ढमोला किनारे बनायी जा रही कच्ची सीढ़ियों पर बिखरवाने के भी निर्देश दिए। महापौर डॉ. अजय कुमार ने आसपास रहने वाले लोगों से निगम द्वारा ढमोला सफाई व हरियाली अभियान में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता। ढमोला में बाढ़ आने पर आस पास रहने वाले लोगों को उससे कोई हानि न हो इसके लिए निगम लगातार ढमोला की सफाई करा रहा है और पुलों के आसपास सौंदर्यीकरण करने का अभियान चला रहा है। उन्होंने लोगों से पांवधोई व ढमोला नदियों में कूड़ा कचरा न डालने की अपील की। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल, परमानंद व निगम के अनेक अवर अभियंताआ, सफाई निरीक्षक तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग व फोर्स के वालंटियर्स मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ