Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित जिला शुआई जियाओ चैंपियनशिप प्रतियोगिता का मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया शुभारंभ

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित जिला शुआई जियाओ चैंपियनशिप प्रतियोगिता का मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- जिला शुआई जियाओ एसोसिएशन द्वारा जिला शुआई जियाओ चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।गांधी पार्क के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता मुख्य अतिथि डॉ. अजय सिंह ने शुभारंभ किया 

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉ. अजय सिंह ने कहा कि “शुआई जियाओ जैसे अनुशासन और परिश्रम पर आधारित खेल युवाओं में आत्मविश्वास, फिटनेस और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। ऐसे आयोजन हमारे शहर के खेल विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।” इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष  कुलदीप त्यागी और सचिव  प्रदीप त्यागी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।चैंपियनशिप के संचालन में रेफरी के रूप में सुषमा, पुष्पेंद्र, पूनित वर्मा, पियूष, हर्षित, हर्ष अरोड़ा, अमित कपिल, श्रुति, पायल, विभा, मानसी, कनिका और आराधना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के उत्साह और जोश से पूरा मैदान गूंज उठा। ओपनिंग सेरेमनी के बाद विभिन्न भार वर्गों में बॉयज़ व गर्ल्स की बाउट्स आयोजित की गईं, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भगवान शालिग्राम और तुलसी माता का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ अत्यंत हर्षोल्लास से कराया संपन्न