विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आयोजित हुआ हस्ताक्षर अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर कि अध्यक्षता में जिला एस०बी०डी० चिकित्सालय व समस्त चिकित्सा ईकाइयों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उक्त दिवस मनाया गया । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से समस्त कर्मचारीयों को जागरूक किया गया। इसी अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डां प्रवीण कुमार द्वारा कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारीयों व कर्मचारीयों को मधुमेह कि नियमित जाँच करवाने तथा तनावमुक्त रहते हुए स्वस्थ जीवन व्यापन करने का मूलमंत्र दिया गया।
उक्त के क्रम में एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय के कमरा नं0-15 में जनरल फिजीशियन डां अनिल वोहरा, डां बलजीत सिहं सौढी, डां विदित्या चौधरी द्वारा सघन अभियान चलाकर एन०सी०डी० स्क्रीनिंग व अन्य जॉच करते हुए रोगियों का उपचार किया गया। जिसमे कुल 380 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर की जॉच करते हुए मरीजों का उपचार किया गया तथा काउन्सलिंग प्रदान की गयी।इसी क्रम में एन०सी०डी० प्रकोष्ठ की टीम द्वारा सियाराम इण्टर कालेज, गागालेहडी में एक जागरूकता कैम्प लगाकर वहा उपस्थित समस्त विधार्थियों व अध्यापकों को मधुमेह के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। सियाराम इण्टर कालेज में एन०सी०डी० सेल की नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड द्वारा बताया गया कि नियमित व्यायाम करना चाहिये तथा खानपान में संतुलित आहार प्रयोग में लेना चाहिये। इसी क्रम में श्रीमति अंशिका व श्रीमति राखी द्वारा मधुमेह के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उक्त इण्टर कालेज में लगभग 150 विधार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गोष्ठी के उपरान्त प्रश्रोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
0 टिप्पणियाँ