पं. दीन दयाल जन्मशताब्दी वर्ष पर जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न
80 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को मिले पुरस्कार
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर के तत्वावधान में जिला स्तरीय पं. दीन दयाल जूनियर ताइक्वांडो बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने अपने दमखम दिखाया।
गांधी पार्क स्थित डा.भीमराव अम्डेकर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता षुभारंभ राहुल चोपड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा के निर्देशन तथा सहायक प्रशिक्षक (बॉक्सिंग) प्रवीन कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 80 बालक खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न भार वर्गों में शानदार मुकाबले हुए।प्रतियोगिता के दृ45 किग्रा वर्गरू मो. अर्श (प्रथम), बसंत (द्वितीय), दक्ष व सक्षम तृतीय, 48 किग्रा वर्गरू सुजीत (प्रथम), सात्विक सैनी (द्वितीय), अमन व अमन (तृतीय), 55 किग्रा वर्गरू मयंक (प्रथम), अभय (द्वितीय), अंशुल व वासु सैनी (तृतीय), 59 किग्रा वर्गरू लविश (प्रथम), रितिक (द्वितीय), एकांश व राजकुमार (तृतीय), 63 किग्रा वर्गरू अभिषेक (प्रथम), मयंक शर्मा (द्वितीय), लविश व आदेश (तृतीय), 65 किग्रा वर्गरू गर्वित सैनी (प्रथम), कैशव (द्वितीय), प्रतीक व यशराज (तृतीय),दृ68 किग्रा वर्गरू अमृत (प्रथम), विकानंद (द्वितीय), यशराज व विकास सैनी (तृतीय),दृ73 किग्रा वर्गरू अभिराज (प्रथम), आयुष (द्वितीय), राजकुमार व विकास सैनी (तृतीय),दृ78 किग्रा वर्गरू युवराज (प्रथम), विहान (द्वितीय), आदित्य व शुभम पाल (तृतीय) 78 किग्रा से अधिक वर्गरू अक्ष (प्रथम), सुमित (द्वितीय), ऋषभ व शुभम (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान पर 700, द्वितीय स्थान पर 600 तथा तृतीय स्थान पर 500 की राशि उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी। समापन समारोह में डा. अशोक कुमार गुप्ता, ओलंपिक सचिव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ निरंतर अभ्यास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ