Ticker

6/recent/ticker-posts

मण्डल स्तरीय चयन हुआ सम्पन्न, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी घोषित

मण्डल स्तरीय चयन हुआ  सम्पन्न, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी घोषित

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, खेल भवन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रतिभाग कराने के लिए आज मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल का आयोजन किया गया। गांधी पार्क स्थित डा.भीमराव अम्बेडकर स्टेडिय में आज प्रक्रिया क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा के निर्देशन में एवं सहायक प्रशिक्षक (बॉक्सिंग) प्रवीन कुमार की देखरेख में सम्पन्न हुई।

कबड्डी (सीनियर पुरुष वर्ग) में मण्डल स्तर पर निशान्त, अर्णव बालियान, प्रियांशु बालियान, अभिषेक पंवार, आर्य देशवाल, निशान्त सैनी, उदित बालियान (मुजफ्फरनगर), आशीष कुमार, युगल चौधरी, विभोर दत्त, सागर पंवार (शामली), मनजीत, अश्वनी कुमार और आकाश आर्य (सहारनपुर) का चयन किया गया। जबकि आरक्षित खिलाड़ी के रूप में  कुणाल, प्रियांशु और देवांश का चयन किया गया। ये खिलाड़ी 19 से 21 नवम्बर तक सीतापुर में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।इसके अलावा  टेबल टेनिस (सीनियर पुरुष/महिला वर्ग) में महिला वर्गरू सलोनी, डिम्पल, साक्षी, तुल्सी पाल तथा  पुरुष वर्ग में  चिराग गुप्ता, उज्जवल मल्होत्रा, सक्षम त्यागी, आरव कालरा, कनव का चयन किया गया ये खिलाड़ी 25 से 27 नवम्बर  तक अयोध्या में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरुष/महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में चयनित खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं और उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सुनील कुमार (पूर्व सचिव, जिला कबड्डी संघ ), अलंकार किशोर (सचिव, जिला टेबल टेनिस संघ ), जयेन्द्र कुमार, पुनीत कुमार आर्य और रवि कौरी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सुदीप्तम 2025 आयुष ग्लोबल कॉन्क्लेव का द्वितीय दिवस का हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न