सपा पार्षद फहद सलीम के नेतृत्व में हुआ वोटर लिस्ट सत्यापन एवं गणना पत्र वितरण अभियान
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी पार्टी के पार्षद फहद सलीम ने आज अपने वार्ड के विभिन्न मोहल्लों बाजदारान, कुमारो का मोहल्ला, चावरबरदारान, हलवाईयान, क़ुतुबशेर लुंगीग्रान एवं मोहल्ला शिराजान में SIR वोटर लिस्ट सत्यापन कार्य एवं गणना पत्र वितरण अभियान चलाया।
इस दौरान पार्षद फहद सलीम अपने साथियों एवं बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के साथ क्षेत्र में कैंप लगाकर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य कराया। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने SIR फॉर्म को साफ-साफ भरकर समय से जमा करें और 2003 की वोटर लिस्ट को मौजूदा सूची से मिलान कर गणना पत्र सही ढंग से भरें। फहद सलीम ने कहा कि BLO द्वारा दिए गए गणना पत्र की एक फोटो कॉपी अपने पास सुरक्षित रखनी चाहिए ताकि किसी त्रुटि की स्थिति में संदर्भ लिया जा सके। उन्होंने बताया कि जहां भी किसी व्यक्ति को वोटर लिस्ट या SIR फॉर्म से संबंधित कोई समस्या हो, वह संबंधित BLO या पार्षद टीम से संपर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम वार्ड के सभी मोहल्लों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है ताकि किसी भी मतदाता को असुविधा न हो। इस मौके पर दानिश मालिक, गुफरान मालिक, तोकीर अहमद, आसिफ सेठी, मोहम्मद अदनान अंसारी, नसीम अख्तर, फ़राज़, तस्लीम, शुएब, फरहान, निज़ाम, आमिर अंसारी, सरफ़राज़ अख्तर एवं BLOगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ