नये साल का जश्न शुरू होने से पहले ही पुलिस भी मुस्तैद
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- धर्मनगरी में अंग्रेजी नये साल का जश्न शुरू होने से पहले ही पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और जगह-जगह पुलिस और सीपीयू ऐल्को मीटर लेकर तैयार हो गई है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इस अवसर पर हुड़दंग मचाने और ड्रिंक एन ड्राईव करने वालों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस और सीपीयू जगह जगह इस दृष्टि से संदिग्ध लोगों को रोककर ऐल्को मीटर से उनकी जांच कर रही है। पुलिस का साफ कहना है कि सामान्य ढंग से नववर्ष का उल्लास मनाएं अन्यथा रात हवालात में बीत सकती है। सीपीयू इंचार्ज इंस्पेक्टर हितेश शर्मा ने बताया कि सड़क पर नशे में चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरा बनते हैं इसलिए उनपर विशेष नजर रखी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ