Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफक अली ने प्रेस क्लब में किया स्नेह भोज का आयोजन

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफक अली ने प्रेस क्लब में किया स्नेह भोज का आयोजन

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा के प्रयासों से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली द्वारा स्नेह भोज का आयोजन किया गया।

प्रेस क्लब प्रांगण मे आयोजित स्नेह भोज में ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर,वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत,महेश प्रताप राणा एवं प्रेस क्लब के पत्रकार मौजूद रहे।सभी ने भारतीय परंपरागत देसी लजीज व्यंजनों सरसों का साग,मंडवा, मक्की और बाजरे की रोटी,गुड,मट्ठा,गन्नेके रस की खीर का आनंद लिया। एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्नेह भोज जैसे आयोजन से आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं।प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेद्र चौधरी व महामंत्री दीपक मिश्रा ने भी सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रेस क्लब पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारांे में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी,रजनीकांत शुक्ल,अविक्षित रमन,दीपक नौटियाल,संजय आर्य,रामचंद्र कन्नौजिया,सुनील दत्त पांडे,हिमांशु द्विवेदी,सुनील पाल,शिवा अग्रवाल,राहुल वर्मा, राव रियासल पुंडीर,अनिल भास्कर,अमित गुप्ता,मेहताब आलम, केके पालीवाल,रविंद्र सिंह,तनवीर अली,गुलशन नैय्यर,कुमार दुष्यंत,स्वरूप पुरी,योगेंद्र मावी,सुभाष कपिल,प्रदीप गर्ग,सागर जोशी ,शिवकुमार शर्मा,शैलेंद्र ठाकुर,बालकृष्ण शास्त्री,विकास चौहान,नरेश दीवान शैली,सतीश गुजराल ,पुलकित शुक्ला,गीता,सोनू,मनोज सोही सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नववर्ष के अवसर पर परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान