सहकारी समिति पर आयोजित की गई सामान्य वार्षिक बैठक, सचिव दिलीप प्रजापति को दी गई भावभीनी विदाई
किसानों की समस्या का समाधान और उनके चेहरे पर मुस्कान ही मेरा उद्देश्य. मानसिंह सैनी
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-जीटी रोड़ स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) पर समिति चेयरमैन मानसिंह सैनी की अध्यक्षता में वार्षिक सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति चेयरमैन मानसिंह सैनी ने कहा कि किसान का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है, किसानों की समस्या का समाधान और किसानों के चेहरे पर मुस्कान ही उनका उद्देश्य है उन्होंने हर संभव समिति का सहयोग करने की बात कही। सचिव दिलीप कुमार प्रजापति ने ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि बीते वर्ष में 31 मार्च 2025 में समिति द्वारा 56 लाख 96 हजार 190 रुपये का खाद वितरित किया गया और 3 करोड़ 46 लाख 35 हजार रुपए का ऋण दिया है जिसमें 3 करोड़ 20 लाख 26 हजार रुपए की वसूली की गई है और इस वर्ष समिति को 7 लाख 33 हजार रुपए का नुकसान रहा है। नवनियुक्त सचिव गोरधन सिंह ने सभी से समिति का सहयोग करने और समय से किसानहित में अपना योगदान देने की बात कही। बैठक में सस्पेंड चल रहे कर्मचारी दीपक कुमार को बहाल किया गया। बैठक के दौरान पत्रकारों को पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। बैठक के दौरान श्री दिलीप कुमार प्रजापति को सेवानिवृत होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। संचालन सुनील चौधरी ने किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक वरुण राणा, एमडी मनीष कुमार खुराना बसेड़ा, एमडी नवनीश कुमार, एमडी कुलदीप गंझेड़ी, एमडी बिजेंद्र बचीटी, एमडी अरुण त्यागी, उपसभापति चौ. राजबीर सिंह, खलील डावर, स्वराजसिंह, मनमोहन सिंह, वेदपाल सिंह, गुलजार, ओमपाल सैनी आदि संचालकों समेत खाद प्रभारी रविकांत, चौकीदार दीपक कुमार, अवनीश कुमार, बिजेंद्र बर्मन, प्रवीण कुमार, रविन्द्र सभापति, विक्रम राणा, अनिल कुमार, मुजाहिद मिस्त्री, पाल्ला सैनी, विजेंद्र कुमार, शिवदत्त सैनी, तासीन, नरेश सैनी, ओमवीर सिंह व आशु कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ