नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का बुके देकर किया स्वागत
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर-बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु का पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुके देकर स्वागत किया।
नागल क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के भावी प्रत्याशी राकेश पहलवान ने देहरादून चौक सहारनपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बंधु ने सभी कार्यकर्ताओं से सभी के साथ मिलजुलकर पार्टी की मजबूती हेतु जमीनी स्तर पर जीतोड़ मेहनत करने और आगामी 6 दिसंबर को नोएडा में आयोजित होने वाली पार्टी की महारैली को सफल बनाने की बात कही। इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता सरफराज राईन, रजनीश उजाला, अरुण सहगल, अनुज कुमार चंदेना, अरविंद कुमार व हिमांशु समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ