Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बजरंग दल ने की बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग

राष्ट्रीय बजरंग दल ने की बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की मांग

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार,धार्मिक उत्पीड़न,हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघनों के विरोध में राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बांग्लादेश के हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग की।

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ठाकुर विशाल सिंह राणा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुनियोजित रूप से निशाना बनाया जा रहा है।मंदिरों पर हमले,घरों और दुकानों में तोड़फोड़,महिलाओं पर अत्याचार, जबरन धर्म परिवर्तन और झूठे आरोपों के आधार पर हिंसक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं,जो मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन हैं।संगठन ने आरोप लगाया कि केवल धार्मिक पहचान के आधार पर किसी समुदाय को भय और असुरक्षा में जीने को मजबूर करना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के खिलाफ है।ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि भारत न केवल एक राष्ट्र है,बल्कि करुणा,अहिंसा और मानवता के मूल्यों का प्रतीक रहा है, इसलिए पड़ोसी देश में हो रहे ऐसे अत्याचारों पर चुप रहना नैतिक रूप से उचित नहीं है। संगठन ने सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश सरकार के समक्ष कूटनीतिक स्तर पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जाए।साथ ही इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावी ढंग से उठाया जाए।संगठन ने हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराए जाने,पीड़ित परिवारों को न्याय और सुरक्षा दिलाने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनाने की भी मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाजिया नाज बनीं विश्व उपभोक्ता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव