Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस ने की अंकिता मामले की सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच की मांग

कांग्रेस ने की अंकिता मामले की सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच की मांग

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-कांग्रेस ने अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रही ऑडियो वीडियो तथा वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही अंकिता हत्याकांड मामले में वीआईपी का नाम सार्वजनकि करने की मांग करती रही है।अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑडियो वीडियो की हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच करायी जाए।वायरल ऑडियो और वीडियो में जिन लोगो के नाम लिए जा रहे हैं।उन्हे उनके पदों से मुक्त किया जाए और नार्को टेस्ट कराया जाए।जिससे पूरा सच सामने आ सके।वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर एवं मनोज सैनी ने कहा कि सरकार पूरे मामले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। सरकार को इस पर अपना रूख साफ करना चाहिए।मामले की निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस जन आंदोलन करेगी और सरकार को जांच के लिए बाध्य करेगी।मनोज सैनी ने कहा कि अंकिता मामले में सामने आ रहे नए तथ्यों का कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा व महानगर अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।अंकिता मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।वार्ता में मंजू शर्मा,रचना शर्मा,सरिता शर्मा,दीपिका गुप्ता,राजीव भार्गव,विकास चंद्रा, पार्षद विवेक भूषण विक्की,हिमांशु गुप्ता,आरिफ पीरजी,कृष्णलाल,पुनीत कुमार,सविता शर्मा आदि मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाजिया नाज बनीं विश्व उपभोक्ता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव