Ticker

6/recent/ticker-posts

क्रिकेटर प्रशांतवीर की आईपीएल में बड़ी सफलता से पूरे शहर में हर्ष और उत्साह का माहौल

क्रिकेटर प्रशांतवीर की आईपीएल में बड़ी सफलता से पूरे शहर में हर्ष और उत्साह का माहौल

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- क्रिकेटर प्रशांतवीर की आईपीएल में बड़ी सफलता से पूरे शहर में हर्ष और उत्साह का माहौल है। जानकारी के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांतवीर को 14 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में खरीदा है, जो न केवल सहारनपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात है, बल्कि छोटे शहर के खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी प्रेरणा है।

एसडीसीए के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि "प्रशांतवीर का चयन और इतनी बड़ी रकम में आईपीएल में खरीदना यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमक सकता है। यह सहारनपुर क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल है और आने वाले समय में और भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।"इस अवसर पर एसडीसीए के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा ने प्रशांतवीर को बधाई दी। इसके अलावा संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, यूपीसीए कमेटी सदस्य साजिद उमर, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार, सत्यम शर्मा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल टप्पू, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चौहान, आदिल खान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, अंजर अली, प्रीति मेहरा, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल, ललित पंवार और मृदुल गर्ग सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने प्रशांतवीर की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जताई।
जानकारी के अनुसार, प्रशांतवीर के पिता रामेंद्र त्रिपाठी अमेठी के रहने वाले हैं और माता का नाम अंजना देवी है। प्रशांतवीर के भाई का नाम आर्यवीर त्रिपाठी और बहन का नाम निकिता त्रिपाठी है। प्रशांतवीर ने 2018 में राजीव गोयल टप्पू की अकादमी से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उनके पिता शिक्षक हैं और परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। उनके दादा एलआईसी से सेवानिवृत्त हैं और उनकी पेंशन से ही प्रशांतवीर के क्रिकेट के खर्च पूरे होते थे। एसडीसीए के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम ने प्रशांतवीर के क्रिकेट टैलेंट को देखते हुए उन्हें पूरी मदद प्रदान की, बैट, पैड, किट और जूते उपलब्ध कराए और प्रशिक्षण में मार्गदर्शन किया।प्रशांतवीर ने अंडर 19 और अंडर 23 टीमों में खेलते हुए सर्वाधिक विकेट और रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी और यूपी टी-20 लीग नोएडा किंग्स के लिए भी खेला। इस साल वह टीम के कप्तान भी रहे। एसडीसीए के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशांतवीर की यह बड़ी सफलता छोटे शहर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करेगी और यह साबित करती है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकती है।सहारनपुर के खेल प्रेमियों ने भी प्रशांतवीर की आईपीएल में सफलता और 14 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में खरीद को ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

1365 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर-दरगाह पर कार्रवाई से आक्रोश.