स्व.लोग बंधु राज नारायण समाजवाद के सच्चा चिंतक थे उन्होंने आजीवन अपने सिद्धांतों के कभी समझौता नहीं किया-चौ अब्दुल वाहिद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-समाजवाद चिंतक लोकबंधु राज नारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्श और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया।
आज पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देशानुसार अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी चिंतक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लोग बंधु राज नारायण के चित्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने लोग बंधु राज नारायण समाजवाद का सच्चा चिंतक बताते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन अपने सिद्धांतों के कभी समझौता नहीं किया उन्होंने अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज को पूरी तरह बुलंद रखा जिस स्थान पर भी अन्य होता देखा वहीं पर अपना आंदोलन शुरू कर दिया यही उनकी समाजवाद होने की पहचान थी ऐसे महान व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रतन यादव ने कहा कि लोग बंधु राज नारायण ने आजादी के आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाई और डॉ राम मनोहर लोहिया के आदर्श सिद्धांत पर चलते हुए उनके नेतृत्व में आंदोलन भी किया महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी वरिष्ठ सपा नेता मुस्तकीम राणा ने कहा जनता पार्टी की सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव-गांव तक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया और यह प्रयास काफी सार्थक हुआ। गरीब जनता के सच्चे प्रहरी के रूप में उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी बुलाया नहीं जा सकता केवल उनके आदर्शों पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।मौके पर चौधरी जुमला सिंह कुलदीप हंस संजीव कुमार हाजी अनवर संजय महबूब मानव कुमार देव कुमार वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ