Ticker

6/recent/ticker-posts

पटेल नगर में भक्ति के रंग साई के संग भव्य साई संध्या का आयोजन किया

पटेल नगर में भक्ति के रंग साई के संग भव्य साई संध्या का आयोजन किया 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पटेल नगर में श्री साई पादुका सेवा परिवार द्वारा नव वर्ष के अवसर पर भव्य साई संध्या का आयोजन किया गया। परिवार के बुजुर्ग महिला श्रीमती उमा बख्शी ने साई दीप प्रज्वलित किया, जिससे संध्या का आगाज हुआ।

नगर के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ कलाकार मनोज राही ने गणेश वंदना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करके संध्या को और भी सुंदर बना दिया। उन्होंने "दीवाना तेरा आया" और "शिरडी वाले साई बाबा" की कव्वाली सुना कर सभी को भाव विभोर कर दिया ! सतीश शाह ने अपनी दमदार आवाज में बहुत ही सुंदर भजन सुना कर सभी को निहाल किया, जबकि सुप्रसिद्ध भजन गायिका हिमांशी कौशल ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा  रात तक चली साई भजन संध्या में श्रद्धालु पूरी तरह से साई बाबा के रंग में रंगे रहे और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया 
कार्यक्रम संयोजक रवि बख्शी ने भी "आज की रात तेरे नाम का गुणगान करें" भजन सुना कर सभी को आनंद विभोर कर दिया। इस अवसर पर धर्म सेवा और समाज सेवा करने वाले राणा सिंधु, डॉ. आर एस त्यागी, सतीश शाह, अमित आनंद, पार्षद सरदार राजेंद्र सिंह कोहली और प्रवीण चांदना को बाबा का सुंदर प्रतीक देकर सम्मानित किया गया 
भजन संध्या के उपरांत बाबा की हांडी का दिव्य प्रसाद दिया गया, जिससे सभी श्रद्धालुओं को आस्था और आनंद की अनुभूति हुई  कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मपाल खुराना, आशु सिंधु, विमल पट पटिया, दिनेश दत्ता, दिनेश अरोड़ा, अरुण छिब्बर, विनय बक्शी, शीतल चावला, सुनील सेठी, प्रथम पार्षद गौरव चौधरी, दिनेश कुकरेजा, आलोक गुप्ता, प्रवीण गौतम, सरदार मनप्रीत सिंह दुआ, यशपाल त्रेहन, अमित ग्रोवर, विकास मल्होत्रा, दीपक भाटिया, दीपक खन्ना, हरीश अरोड़ा, नीरज कामरा, राजीव आनंद, नंदकिशोर घई, राजकुमार भाटिया, लोकेश अरोड़ा, वेद प्रकाश पोपली, मुकेश दत्ता, रवि बुद्धि राजा, सचिन खट्टर आदि उपस्थित रहे 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने दी नववर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं