Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस करें और हर तरह बुराई से दूर रह कर भविष्य उज्ज्वल बनाएं-इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव

विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस करें और हर तरह बुराई से दूर रह कर भविष्य उज्ज्वल बनाएं-इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई पर फोकस करें और हर तरह बुराई से दूर रह कर भविष्य उज्ज्वल बनाएं।पुलिस सुरक्षा के लिए हर समय उपलब्ध है।

गोचर महाविद्यालय में महिला सुरक्षा, नशा-मुक्ति और ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव ने कहा कि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न, स्टॉकिंग या संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत 1090, 112 या नजदीकी पुलिस थाना को सूचना दें। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता बढ़ेगी तो अपराध स्वतः नियंत्रित होंगे। पुलिस का उद्देश्य केवल कार्रवाही करना नहीं बल्कि युवाओं में जागरूकता फैलाकर एक सुरक्षित वातावरण तैयार करना है। एंटी रोमियो टीम इंचार्ज एसआई देवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दूरगामी दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशा न केवल युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। नशे की लत अपराध, दुर्घटनाओं, मानसिक तनाव और गंभीर स्वास्थ्य जोखिमों का प्रमुख कारण बनती है। उन्होंने छात्रों को सही संगति चुनने, तनाव को सकारात्मक तरीकों से दूर करने और नशे से हमेशा दूरी बनाए रखने की सलाह दी। कार्यक्रम में टीम ने युवाओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार और स्टंट से बचने, मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने सहित सभी ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की। छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण सवाल पूछकर जानकारी प्राप्त की।इस दौरान प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह,राजबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन