यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा चलाया गया अभियान
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ.अनीता चमोला के नेतृत्व में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत मालवाहक एवं यात्री वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ड्राइव चलाई गई,जिससे रात्रिकालीन दृश्यता सुनिश्चित हो सके तथा दुर्घटनाओं की संभावना कम की जा सके।बिना मानक रिफ्लेक्टिव टेप पाए गए वाहनों को आवश्यक निर्देश दिए गए।इसी क्रम में दो-पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा सुरक्षित ड्राइविंग,हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के प्रति जागरूक किया गया।सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को ओवर-स्पीडिंग,गलत दिशा में वाहन चलाने, नशे में वाहन चलाने जैसे नियम उल्लंघनों के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई।अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत ई-चालान की कार्रवाई भी की गई। परिवहन विभाग हरिद्वार द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें,हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।
0 टिप्पणियाँ