Ticker

6/recent/ticker-posts

कुम्भ मेला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया

 कुम्भ मेला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-कुम्भ मेला प्रशासन और नगर निगम टीम ने शुक्रवार को हरि की पैड़ी के आस पास संजय पुल,पंतद्वीप,मालवीय द्वीप,कांगड़ा घाट आदि क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया।

इस दौरान पुलिस बल के साथ मौजूद टीम द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई वह फिर से अतिक्रमण न करें,वरना कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि शासन के निर्णय के अनुरूप अर्धकुंभ का कुंभ के रूप में आयोजन किया जा रहा है।इस बार कुम्भ मेलेें में 15 से 17करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन पर बड़े पैमाने पर खुले क्षेत्र की आवश्यकता होगी,जिसके लिए सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाया जाना जरूरी है। इसी के तहत आज अतिक्रमण हटाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाजिया नाज बनीं विश्व उपभोक्ता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव