दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का भव्य शुभारम्भ
प्रथम दिन खिलाडिय़ों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाए दम खम
खेल नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम - बृजेश सिंह
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को उजागर करने के लिए उत्तर प्रदेश ख्ेाल लीग के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का सोमवार को भव्य शुभारम्भ हुआ। प्रथम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
मेपल्स एकेडमी में प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश की योगी सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, देवबंद पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, संजय चौहान व प्रधानाचार्या डा. चित्रा जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं ध्वज फहराकर किया। इस दौरान राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि खेल व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन एवं नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को निरंततर परिश्रम, सकारात्मक सोच और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एकेडमी द्वारा मंत्री जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वगात किया गया। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के प्रथम दिन ग्रामीण क्षेत्रों से आए खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स, रिले रेस, कबड्डी, वालीबॉल, बैडिंटन आदि गेमों में बढ़ चढक़र भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान एकेडमी के समस्त स्टाफ समेत काफी संख्या में नगर व देहात के लोग मौजूद रहे।

0 टिप्पणियाँ