मेयर के खिलाफ सहारनपुर में निगम कर्मचारी तालाबंदी कर धरने पर बैठे
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम में मेयर डॉ.अजय सिंह द्वारा जन्म–मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग के क्लर्क सुरेंद्र बाबू से अभद्रता और मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को मेयर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की लापरवाही पर नाराज होकर सुरेंद्र बाबू को गर्दन पकड़कर कार्यालय से बाहर निकालने की घटना कल पूरे दिन चर्चा में रही। इसके बाद आज सुबह नगर निगम कर्मचारियों ने खुलकर विरोध शुरू कर दिया।
शनिवार सुबह सबसे पहले कर्मचारियों ने निगम के सभी विभागों की तालाबंदी की, जिसके चलते आमजन के कामकाज पूरी तरह ठप हो गए। इसके बाद भारी संख्या में कर्मचारी निगम परिसर में एकत्र हुए और धरने पर बैठ गए। कर्मचारियों का कहना है कि मेयर ने सुरेंद्र बाबू के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि मारपीट भी की और उन्हें जबरन कार्यालय से बाहर निकाल दिया।कर्मचारी नेताओं का कहना है कि घटना से सदमे में आए सुरेंद्र बाबू की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि मेयर ने सुरेंद्र बाबू को निलंबित करवाने के लिए नगरायुक्त का लेटर भेजा है, जो पूर्ण रूप से अत्याचार जैसा कदम है। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मेयर डॉ. अजय सिंह सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक धरना जारी रहेगा और निगम के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के नाम पर मेयर कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार कर रहे हैं, जो किसी भी सरकारी संस्था में स्वीकार्य नहीं है। नगर निगम में कार्य बंद होने से जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, कर, लाइसेंस, स्वच्छता और अन्य जरूरी सेवाएं प्रभावित हो गई हैं। लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ