Ticker

6/recent/ticker-posts

एसआईआर कार्य में न हो लापरवाही, एक घंटे की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिए निर्देश

एसआईआर कार्य में न हो लापरवाही, एक घंटे की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को दिए निर्देश 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गहनता के साथ अधिक से अधिक लोगों के प्रपत्र भरें जाए और जो भी समस्या मतदाताओं का आ रही है उसका तत्काल निस्तारण किया जाए हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और बैठक की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। 

आज आकस्मिक दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ लगभग एक घंटा बैठक की। बैठक में एसआईआर को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धिकरण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतीे और अधिक से अधिक लोगों के प्रपत्र भर कर मतदाता सूची का शुद्धिकरण करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के नiिर्देशानुसार 11 दिसंबर तक इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाए ताकि 16 दिसंबर तक इसे अंतिम रूप दिया जा सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक देर शाम तक चली । पूरे प्रदेश में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है ताकि बोगस मतदाताओं को सूची से हटाया जा सके और नये मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किया जा सके।बैठक में मंडल आयुक्त डॉ रूपेश कुमार,डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी समेत प्रदेश के मंत्री जसवंत सैनी, कुंवर बृजेश सिंह , विधायक राजीव गुंबर ,मुकेश चौधरी ,देवेंद्र निम भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सैनी  महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई समेत समस्त अधिकारी पूर्व विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व. महावीर सिंह राणा मेमोरियल पुस्तकालय सेवा संस्थान ने सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को किया सम्मानित