हिटलर शाही की तरह सत्ता पर काबिज होकर भाजपा कर रही देश में लोकतंत्र को समाप्त-संदीप राणा
लोकतंत्र में हिटलर शाही के लिए कोई स्थान नहीं, राष्ट्रहित वे जनहित के मार्ग से भटकी भाजपा-मनीष त्यागी ।
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कथित दुरुपयोग के विरोध में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को भाजपा कार्यालय के घेराव की घोषणा की गई थी। प्रस्तावित प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कड़े कदम उठाते हुए जिले के कई प्रमुख कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया।
अपने संदेशों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि आज हम लोगों को और हमारे वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट करके लोकतंत्र की जो हत्या करने का प्रयास किया हम उसकी भर्त्सना करते हैं। संदीप राणा ने कहा कि सोनिया गांधी जी और राहुल जी पर भाजपा ने पूर्वागृह से ग्रसित होकर ईडी और सीबीआई की मिलीभगत से झूठे मुकदमे करने की जो साजिश रची थी उसे माननीय न्यायालय ने विफल कर दिया है । संदीप सिंह ने कहा कि आज साबित हो गया कि भाजपा ने देश की जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया वह देश के लोकतंत्र को कमजोर और विपक्ष के विरुद्ध सरकारी षड्यंत्र का जीवंत उदाहरण व घिनौना अक्षम्य अपराध है । मनीष त्यागी ने दौहराया कि हम देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के प्रति संकल्पित है और हर संघर्ष के लिए तैयार है । त्यागी ने कहा कि सरकार प्रशासनिक संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए हमारी आवाज को दबाने का जो असफल प्रयास कर रही है, यह उसकी दादागिरी और हिटलर शाही का प्रतीक है । मनीष त्यागी ने कहा कि लोकतंत्र में हिटलर शाही के लिए कोई स्थान नहीं होता और हम इसके विरुद्ध जनआंदोलन छेड़ेंगे और जनहित के रास्ते से भटकी भाजपा को सबक सिखाएंगे ।जोरदार नारेबाजी करते हुए पूर्व प्रदेश सचिव अशोक सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव अरविंद पालीवाल व प्रदेश सचिव सतपाल बर्मन, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, पिछड़ा विभाग के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, महानगर उपाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, इकराम खान व नीरज कपिल, श्याम बिहारी शर्मा, मयंक शर्मा, सेवादल महानगर अध्यक्ष अनुज शर्मा, शर्मिष्ठा सिंह, शहनाज बेगम, अमित राठौर, राजन बिरला, संजय यादव, रवि जाटव, प्रभजीत सिंह, आरिफ मंसूरी, विक्की कुमार, अभिषेक सैनी, दीपक सैनी, आशीष सैनी, मनीष सैनी, देवेश सैनी, राजेंद्र सिंह, जैलसिंह लांबा, रामकुमार, महेश पाल सैनी आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ