मौलाना सैयद क़ल्बे जवाद नक़वी को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. महमूद पेशेज़्कियान तथा इमाम ख़ुमैनी (र.अ.) के पौत्र सैयद हसन ख़ुमैनी साहब द्वारा पहला इमाम ख़ुमैनी वर्ल्ड अवॉर्ड किया प्रदान
रिपोर्ट नदीम निज़ामी
नकुड़-क़ायद-ए-मिल्लत मौलाना सैयद क़ल्बे जवाद नक़वी को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. महमूद पेशेज़्कियान तथा इमाम ख़ुमैनी (र.अ.) के पौत्र सैयद हसन ख़ुमैनी साहब द्वारा पहला इमाम ख़ुमैनी वर्ल्ड अवॉर्ड प्रदान किए जाने पर हमसफ़र सामाजिक संस्था की ओर से संस्था कार्यालय में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
संस्था कार्यालय आयोजित कार्यक्रम में ईरान का आभार व्यक्त करते हुए मौलाना को मुबारकबाद दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था अध्यक्ष डा. साकिब खान ने कहा कि यह सम्मान किसी एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मौलाना कल्बे जव्वाद ने अपने इल्मी, सामाजिक और इंसानी सरोकारों से भरे कार्यों के माध्यम से वैश्विक स्तर पर सकारात्मक पहचान बनाई है, जिसे यह अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड मान्यता देता है।उन्होंने बताया कि इमाम ख़ुमैनी (र.अ.) अवॉर्ड विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित सम्मान है, जिसका उद्देश्य उत्कृष्ट और प्रभावशाली इल्मी कार्यों को सामने लाना है। कार्यक्रम में अनुज सिंघल एडवोकेट, अजय गर्ग, नदीम निज़ामी, वरुण मित्तल, सत्तार अहमद, अमजद खान, क़ाज़ी शाहिद अहमद, कुलदीप चौधरी कुराली, राजेश प्रधान, आमिर क़ुरैशी, मेहरबान प्रधान, फ़रमान निज़ामी, हैदर अली, जफरुद्दीन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ