मेडिग्राम हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं में 10 वर्ष का गौरवपूर्ण सफर पूरा किया-निदेशक डॉक्टर अजय सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मेडिग्राम द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आज सहारनपुर एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आसपास के जिलों के लोगों को निरंतर 10 वर्षों तक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने का गौरवपूर्ण सफर पूरा किया। इस अवसर पर अस्पताल ने स्वयं को एक चिकित्सकीय रूप से सशक्त, नैतिक मूल्यों पर आधारित एवं रोगी केंद्रित स्वास्थ्य संस्था के रूप में पुनः स्थापित किया।
चिकित्सालय परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए महापौर एवं चिकित्सालय निदेशक डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि पिछले एक दशक में, मेडिग्राम हॉस्पिटल इस क्षेत्र के सबसे विश्वसनीय और उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक बनकर उभरा है। अस्पताल ने विभिन्न प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञताओं में उत्कृष्ट परिणाम प्रदान किए है,जिससे मरीजों को उन्नत इलाज के लिए महानगरों की ओर जाने की आवश्यकता में उल्लेखनीय कमी आई है।अस्पताल की चिकित्सकीय उपलब्धियों इसकी गुणवत्ता और व्यापकता को दर्शाती हैं। अब तक मेडिग्राम हॉस्पिटल ने 5,00,000 से अधिक ओपीडी मरीजों का उपचार किया है, 65,000 से अधिक हृदय संबंधी प्रक्रियाएँ, 1,20,000 से अधिक रेडियोलॉजी जॉच, 15,000 सर्जरी तथा 35,000 से अधिक डायलिसिस सत्र सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। ये आँकड़े अस्पताल की मजबूत बुनियादी संरचना, चिकित्सकीय क्षमता एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के विश्वास को प्रमाणित करते हैं।मेडिग्राम हॉस्पिटल NABH 5th Edition मानकों के पूर्णतः अनुरूप है, जो रोगी सुरक्षा, गुणवत्ता प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण एवं निरंतर सुधार पर इसके विशेष ध्यान को दर्शाता है। अस्पताल की कार्यप्रणालियों राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हैं, जिससे सभी विभागों में मानकीकृत और सुरक्षित उपचार सुनिश्चित होता है।अस्पताल भारत सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अंतर्गत एक अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता भी है। मेडिग्राम हॉस्पिटल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए PMJAY के माध्यम से हजारों लाभार्थियों को उन्नत जाँच, सर्जरी, क्रिटिकल केयर और जीवनरक्षक उपवार बिना आर्थिक बोझ के उपन्या कराये हैं।अस्पताल ईसीएचएस, नॉर्दर्न रेलवे, टीपीए तथा सभी प्रमुख स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के साथ भी एम्पैनल्ड है, जिससे मरीजों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है।अपने अगले चरण में, मेडिग्राम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी सेवाओं को और सुदृद्ध करने, कर्क रोग गहन चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने, शैक्षणिक गतिविधियों, डिजिटल हेल्थ इंटीग्रेशन तथा Preventive healthcare कार्यक्रमों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा। दीर्घकालिक (Long term) लक्ष्य मेडिग्राम को देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य संस्थानों के समकक्ष एक क्षेत्रीय क्लीनिकल एक्सीलेंस सेंटर के रूप में स्थापित करना है।मेडिग्राम हॉस्पिटल 100 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली आबादी की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।
0 टिप्पणियाँ