बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद उम्मीदवार पूर्व विधायक शाहनवाज राणा का अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से किया स्वागत
रिपोर्ट नदीम निजामी
सहारनपुर-बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद हेतु चुनाव लड रहे पूर्व विधायक व पूर्व उपाध्यक्ष बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश शाहनवाज राणा एडवोकेट का अधिवक्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत कर वरियता क्रम में पहले वोट का भरोसा दिया। शाहनवाज राणा ने कहा कि अधिवक्ता मुझे क्रमांक 266 पर प्रथम वरियता का वोट देकर जिताये। उनकी जीत के साथ ही अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित है।
शाहनवाज राणा आज अंबाला रोड स्थित सिटी पैलेस पहुंचे। जहां सैकडों की तादाद में मौजूद रहे मौजिज अधिवक्ताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने शाहनवाज राणा से उनकी प्राथमिकता पूछी और अधिवक्ताओं के लिये क्या करोंगे जैसे सवाल भी उठाये। जिस पर शाहनवाज राणा ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी जीत के साथ ही सहारनपुर के अधिवक्ताओं को किसी भी काम के लिये इलाहबाद जाने की जरूरत नहीं पडेगी उनका काम सहारनपुर में बैठे-बैठे केवल एक फोन पर ही होगा। यह सुनते ही अधिवक्ताओं ने तालियां बजाकर उनके भरोसे पर मोहर लगा दी। शाहनवाज राणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर पश्चिम और पूरब की लडाई में पश्चिम के अधिवक्ताओं को ज्यादा नुकसान उठाना पडता है। पश्चिम के अधिवक्ता एक लंबे समय से पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग कर रहे है, लेकिन पूरब के अधिवक्ताओं के दबदबे के कारण यह मांग अधूरी है। उन्होंने कहा कि मेरी जीत पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को पूरा कराने में एक अहम पडाव साबित होगा। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं से भी कहा कि वह निश्चित रहे उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जायेगा। मौ-अली, नवाजिश जैदी, रौनक अली, मुशीर खान, नकुड बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, अशोक पोसवाल ने शाहनवाज राणा को प्रथम वरियता का वोट देने की अपील की।इस मौके पर दूल्हे मियां, वरिष्ठ पत्रकार डीपीसी चेयरमैन जावेद साबरी, विनोद, मनव्वर खान, मनव्वर अली खान, एम एस हसन, पूर्व डीजीसी अनवर अली, महताब अली खान, साजिद, रूमन लांबा, रागिनी, जरीन, इंतखाब आजाद, आमिर खान, अहसान अंसारी, जमीर अहमद, मंजर काजमी, शादान, जुबैर अली, राव खालिद, अंशु समीर, खालिद खान, राव मौ-खालिद, अमीर सिद्दीकी, शाह आलम, बाबर वसीम, जुल्फकार अली, मौ-शाहनवाज, जमाल नासिर, मुस्तकीम अंसारी, वसीम अहमद, राजेश गुप्ता, प्रवेश सैनी, अहतेशाम खान, अहतेशाम कुरैशी, महताब अली, फैसल चौहान, मौ-फैसल, जितेंद्र चौहान, अनुज गुप्ता, अब्दुल रहमान, राव नौशाद, अभिषेक, सागर, विकास, मुर्तजा, राव इकबाल, शाहजमां, शाहनवाज, शादान आदि सैकडों की संख्या में अधिवक्ताओं के अलावा पत्रकार जिया अब्बास जैदी, अबूबकर शिब्ली, अनिल कुछाडिया, इकबाल खान, डा-ताहिर मलिक, सत्तार शेख, नदीम निजामी, दिलशाद राणा,अबूजर कुरैशी मौजूद रहे। संचालन जमाल साबरी ने किया।


0 टिप्पणियाँ