बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे चैलेंज में 11 पदक जीतकर लहराया परचम
प्रतियोगिता मे बसंत कराटे एकेडमी को बेस्ट टीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-नेशनल कराटे चैलेंज में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने 11 पदक जीतकर सहारनपुर जनपद समेत उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। प्रतियोगिता मे बसंत कराटे एकेडमी को बेस्ट टीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि नेशनल कराटे चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को हावड़ा (पश्चिम बंगाल) में किया गया। जिसमें देवबंद स्थित बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि नेशनल कराटे चैलेंज में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ी नीशू प्रजापति, वाशु जयसवाल, मीनाक्षी गौतम, अनुराग, अयान सलमानी ने स्वर्ण पदक, कोमल, श्रीशर्मा, अब्दुल रहमान ने रजत पदक, गौरांशी, वंश लाम्बा, बिक्की कुमार ने कांस्य पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। प्रतियोगिता में अंडर 20 वर्ग मे आयोजित हुई ओपन फाइट में नीशु प्रजापति ने फाइट जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। फाइट जीतने पर नीशु प्रजापति को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। इन खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाकर सहारनपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को आयोजक सिहान अमित कुमार साह व मुख्य अतिथि सिहान विनोद कुमार वर्मा ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता मे बसंत कराटे एकेडमी को बेस्ट टीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

0 टिप्पणियाँ