Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय के राष्ट्रिय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने शिविर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

ग्लोकल विश्वविद्यालय के राष्ट्रिय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने शिविर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए किया जागरूक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के राष्ट्रिय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा बादशाही बाग क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर का आयोजन कर सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक किया ।

इस कार्यक्रम को डॉ. शोभा त्रिपाठी एवं जमीरुल इस्लाम के कुशल निर्देशन में संपन्न किया गया। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों एवं राहगीरों को सड़क पर सुरक्षित आवागमन तथा यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, दो से अधिक सवारी न बैठाने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया। वहीं चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नलों एवं ज़ेब्रा क्रॉसिंग का पालन करने के महत्व की जानकारी दी गई।इस अवसर पर डॉ. शोभा त्रिपाठी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संकल्प है, जबकि जमीरुल इस्लाम ने ऐसे कार्यक्रमों को दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहायक बताया।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेवकों ने सभी से “सुरक्षित सड़क—सुरक्षित जीवन” के संदेश को अपनाने की अपील की।कार्यक्रम में प्रमुख स्वयंसेवकों में सोहेल खान, कोमल कुमारी, सायान, हाशिम सहित अन्य विद्यार्थी शामिल रहे। इस अभियान को सफल बनाने में बादशाही बाग चौकी के अधिकारियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आपसी सहमति से तिब्बती मार्किट हुई खाली,