70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से किया जाए संतृप्त - जिलाधिकारी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य से संबंधित सभी कार्मिकों को योजनान्तर्गत शेष छूटे हुए परिवार एवं उनके सदस्यों तथा 70 वर्ष एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा बीआईएस-2.0 के अंतर्गत आयुष्मान ऐप के माध्यम से लाभार्थियों के स्वयं अपने आयुष्मान कार्ड किये जाने की व्यवस्था की गयी है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत संचालित बीआईएस पोर्टल एवं आयुष्मान ऐप के माध्यम से लाभार्थी द्वारा स्वयं या अपने सहकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। इस विकल्प का उपयोग करने हेतु यू0एम0पी0 पोर्टल पर ऑपरेटर बीआईएस आईडी बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है। बीआईएस पोर्टल एवं आयुष्मान ऐप में बेनिफीशरी विकल्प का चयन कर संचालित मोबाइल नम्बर अंकित करें और मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी से लॉगिन कर आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ