Ticker

6/recent/ticker-posts

इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम प्रभारी एसआई देवेन्द्र सिंह ने बालिकाओं/महिलाओं को दी महत्त्वपूर्ण जानकारी

इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम प्रभारी एसआई देवेन्द्र सिंह ने बालिकाओं/महिलाओं को दी महत्त्वपूर्ण जानकारी

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-सरकार के नारी सशक्तिकरण एवं एंटी रोमियो फेज-0.5 के अंतर्गत पुलिस टीम ने विशेष जागरूकता अभियान चला कर महिलाओं बेटियों को हेल्पलाइन नम्बर्स की जानकारी दी।

कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम यादव के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान व ब्लॉक कॉलोनी में बालिकाओं/महिलाओं से सीधे संवाद किया और साइबर फ्रॉड,डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरूक किया और भरोसा दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार या असामाजिक गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें 1090 वूमेन पावर लाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा 108 आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा शामिल हैं।पुलिस टीम द्वारा पम्पलेट भी वितरित किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अपनी दिन-चर्या  मे कुछ बदलाव करके ह्रदय रोगो से बचा जा सकता है-डॉक्टर  सुशील शर्मा